बांसगांव और गोला तहसील से दो बीज नमूना इकट्ठा किया

0
18
गोरखपुर।  बीज की 46 दुकानों पर छापे, आज के लाइसेंस सस्पेंड

बांसगांव गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के निर्देश पर चार टीमों ने 46 बीज प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान 28 नमूने संग्रहित किया और पांच बीज विक्रेताओं द्वारा सहयोग न किए जाने पर दुकानों को निलंबित कर दिया गया। रवि अभियान में किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समस्त बीज निर्माता ,थोक बीज विक्रेता,फुटकर बीज विक्रेता, बर्फ स्टॉकिस्ट एवं शीर्ष समस्याओं के भंडार केंद्रो पर 04 युक्त टीम ने औचक छापेमारी की। अप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह की टीम ने सदर तहसील में चार बीज  नमूना, जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने कैंपियरगंज एवं चौरी चौरा तहसील से 12 बीज नमूना, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन कुमार सिंह ने सहजनवा और खजनी से 10 बीज नमूना, अपर जिला कृषि अधिकारी गिरजेश यादव ने बांसगांव और गोला तहसील से दो बीज नमूना इकट्ठा किया।छापेमारी के दौरान मेसर्स आर‌एस बीज भंडार हरनही चौराहा खजनी को कारण बताओं नोटिस जारी की गई। कौड़ीराम में मेंसर्स आदर्श मौर्य खाद एवं बीज भंडार, न्यू जनता बीज भंडार, डीघवा चौराहा को जांच में सहयोग न करने के कारण निलंबित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here