एम०आई०पब्लिक स्कूल कोल्हुई चंदनपुर के बच्चों ने बड़े ही धूम-धाम से दीपावली के पावन पर्व पर दीप-महोत्सव का किया आगाज

कोल्हुई,महाराजगंज। एम०आई०पब्लिक स्कूल कोल्हुई में बच्चों ने दीपावली के पावन पर्व पर दीप-महोत्सव का आगाज बड़े ही धूम-धाम से किया। बच्चों ने स्वनिर्मित दीप, मोमबत्ती ग्रिटिंग कार्ड, आदि बनाकर यह साबित कर दिया कि आज भी हमारे भारतीय संस्कृति की परंपरा दीलों में जीवंत है। परंम्पराएं धर्म, जाति, मजहब से नही होती बल्कि एकता और अखंडता को कायम करने के लिए होती है। बच्चों ने रंगोली कंपीटिशन में ग्रुप के अलग अलग बच्चों ने मिल कर रंगोली बनाया। जो बहुत ही आकर्षित रहा। विद्यालय प्रबंधक एस०पी०खान ने बच्चों की अनुपम कलाकृति पर आत्मविभोर होते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना की व दीवापली की ढेरों सारी बधाई दिए। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि त्योहार हमारी विरासत की नींव है इसे दिल से मिलजुल कर मनाना चाहिए इससे हमारी एकता मजबूत होती है।

रंगोली कंपीटिशन में प्रतिभागी हुए बच्चे-
अंकिता,उस्मान ,हुमैरा,साकिब ,इमरान,
सैफ,आयान,स्वाति,सुहाना,प्रिया, शरद,सना, रिशु आदि। सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट कलाकृति पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here