आर पी पी न्यूज /हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर
सहजनवा/गोरखपुर विवेक कुमार गौड़
गीडा थाना क्षेत्र के नगवा जैतपुर के रहने वाले राजेश के लड़के राजकुमार को बीते 30 मई को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया था, जिससे उनके पेट के आतँ में गम्भीर चोट लगने पर आनन फानन में राजकुमार को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया, जहा डॉक्टरों ने आपरेशन कर 14 टांके लगाए है, बिगत 20 दिनों से उनका ईलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। दवा इलाज के बाद रविवार को गीडा थाने पहुचे घायल राजकुमार के पिता राजेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।