भिटौली विद्युत उपकेंद्र के छः लाइनमैनों के खिलाफ मुकदमा, कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का लगा आरोप

0
257

आर.पी.पी.न्यूज़: महराजगंज

भिटौली, महराजगंज। जनमानस को प्रभावित करने,
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, अस्पताल और शिक्षण संस्थानों तथा परीक्षार्थियों की परीक्षा में तैयारी में बाधक बनकर विद्युत सेवा प्रभावित करने को लेकर राजस्व निरीक्षक भिटौली ओम प्रकाश मिश्रा के तहरीर पर भिटौली विद्युत उपकेंद्र के छः संविदा कर्मी लाइनमैनों निलांबुज उर्फ नंदन सिंह निवासी कामता चौक, अभय वर्मा महदेइया, बृजेश गोंड विंदवलिया, मोहम्मद नबी उल्लाह गंगराई, लालमन गुप्ता बरियारपुर, द्वारिका प्रसाद उर्फ श्रीराम सोहरौना राजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि राजस्व निरीक्षक भिटौली के तहरीर पर छः संविदा लाइनमैनों के खिलाफ विद्युत सेवा प्रभावित करने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना चौकी इंचार्ज भिटौली साहब राव को सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here