बरेली। बरेली के नवाबगंज में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी और उसका भाई उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चले गए। पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है।
एक गांव की युवती के उसके पड़ोसी युवक विकास से चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले युवती उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रहने लगी। आरोप है कि एक सितंबर को विकास ने कॉल कर बहाने से उसे गांव बुला लिया और उसे नवाबगंज के एक मोहल्ले के मकान में ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद युवती को पीटा
युवती ने विकास पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। इस पर पहले तो वह टाल मटोल करता रहा। बाद में वह अपने भाई की मदद से उसे बिजौरिया रेलवे स्टेशन ले गया। वहां दोनों ने मिलकर उसे पीटा और छोड़कर चले गए।
पीड़ित युवती ने डायल 112 पुलिस को कॉल की। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। युवती की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने विकास और उसके भाई आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं।