ब्रेकिंग न्यूज़: धरना स्थल पर कुछ देर में जिले से पहुँच सकते हैं सक्षम अधिकारी

0
239

आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा :
पनियरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर पनियरा ब्लाक में आम आदमी पार्टी के पनियरा प्रभारी डॉ अवधेश सिंह भूख हड़ताल पर बैठे हैं तीसरे दिन उनकी वीबी हाई होने की सूचना पर जिला प्रसाशन सक्रीय हो गया है । कयास लगाया जा रहा है कि जिले से एक सक्षम अधिकारी धरना स्थल पनियरा के लिए रवाना भी हो चुके हैं । देखना यह है कि अभी कुछ घण्टों में होता क्या है । क्या धरना को खत्म कराने में प्रसाशन सफल हो जाएगा या फिर आप पार्टी के प्रभारी अपनी मांगों को लेकर अडिग रहेंगे । शुक्रवार को एक क्षेत्रीय नेता ने भी मंच पर आकर धरने का समर्थन करते हुए कहा कि रविवार तक यदि मांगे नही मानी गयी तो सोमवार को जनता के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से पनियरा में चक्काजाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here