BJP ने जारी की 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अयोध्या-मथुरा नहीं इस सीट से लड़ेंगे CM योगी

0
728

आर. पी.पी. न्यूज़

यूपी विधानसभा के प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने कुल 105 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव मैदान में होंगे।
शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक,चरथावल से सपना कश्यप ,पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल ,मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी ,मीरापुर से प्रशांत गुर्जर ,सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,सरदना से संगीत सोम,हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर ,छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद से सुनील शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here