भाजपा नेता ने विद्धुत पोल की ऊंचाई को ठीक करने का दिया निर्देश

0
338

▪️महराजगंज जिला के पनियरा का मामला , हादसे के डर से भयभीत है लोग

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

पनियरा में बन रहे टू लेन सड़क निर्माण के दौरान विद्धुत पोल की ऊंचाई कम हो जाने से हादसा होने की संभावना की शिकायत को भाजपा नेता व पनियरा के विधायक / प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह के पुत्र प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने शनिवार को सम्बंधित ठीकेदार व अधिकारी से मोबाइल पर बात कर विद्धुत पोल की ऊंचाई को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया । ये जानकारी भाजपा नेता निर्भय सिंह ने मोबाइल पर खुद दी ।
बताते चलें कि पनियरा में टू लेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है । सड़क निर्माण के दौरान मनबढ़ ठीकेदार ने विद्धुत पोल को जब उखाड़ कर फिरसे गाड़ा तो उसे अपने हिसाब से गाड़ दिया पोल गाड़ने के दौरान पोल की हाइट का जरा भी ख्याल नही किया गया जिसका नतीजा रहा कि ऊची हो रही सड़क के किनारे जो विद्धुत पोल गाड़े गए उसकी ऊंचाई इतनी कम हो गयी है कि आए दिन मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों में फस कर विद्धुत केबिल गिरने से बड़ा हादसा होने की संभावना से क्षेत्रीय लोग काफी घबराए हुए हैं । उक्त मामले को शनिवार को लोगों ने विधायक के पास पहुँचा दिया । जनता की शिकायत को विधायक पुत्र व भाजपा नेता ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल सम्बंधित ठीकेदार व अधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कर उसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here