आर.पी.पी. न्यूज
पनियरा – महराजगंज जिले के नव सृजित नगर पंचायत पनियरा में कर्मचारियों की हाजिरी के लिए दो सेट बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई ये जानकारी नगर पंचायत पनियरा के ई0 ओ0 वीरेंद्र कुमार राव ने दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत पनियरा में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई ताकि कार्यालय के कर्मचारियों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाया का सके उन्होंने बताया कि दो बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है जिसमें एक मशीन में ऑफिस के कर्मचारियों का हाजिरी लगेगा तथा दूसरे में सफाई कर्मचारियों का लगेगा।