रामाज्ञा सिंह को जिले के चर्चित थाना श्यामदेउरवां की कमान सौंपी गई है
आर पी पी न्यूज़- महराजगंज: जनपद में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने 15 पुलिस कर्मियों को फेरबदल किया है. इसमे कई थानों के निरक्षक और उप निरक्षक शामिल हैं। श्यामदेउरवां थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता को निचलौल और रामाज्ञा सिंह को जिले के चर्चित थाना श्यामदेउरवां की कमान सौंपी गई है।