बड़ा हादसा: बेकाबू होकर बस पुलिया से गिरी नीचे, 20 यात्री घायल

0
452

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के बांसी इलाके में रविवार दोपहर में एक निजी बस बेकाबू होकर चूटी पुलिया से नीचे गिर गई, हादसे में करीब बीस लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पानी में गिरी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने लोगों की जान बचाने के लिए पानी में उतरकर काफी प्रयास किया। सीओ बांसी देवी गुलाम ने बताया कि बस को पानी में पलटने से कोई गंभीर घायल नहीं है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। करीब बीस यात्री घायल हुए हैं। घायलों के परिजन को सूचना दी गई है। यात्रियों की पूरी मदद की जा रही है। खेसरहा और बांसी थाने की पुलिस ने सक्रिय होकर यात्रियों की मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here