महराजगंज। महराजगंज के भिटौली पुलिस का जितना तारीफ किया जाये कम है.कम इस लिए है कि उसम भरी गर्मी और तेज़ धूप में दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान कर विभागीय आदेशों को पूरा करना इनको खूब आता है. भीषण गर्मी में छपिया हनुमान मंदिर के पास हाइवे पर एसआई संजय यादव और उनकी टीम द्वारा कई गाड़ियों को चेक किया गया. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाये गये वाहनों का चालान किया गया तो वहीं कई गाड़ियों को समझा कर छोड़ दिया गया। वहीं हाइवे पर बिना बैरीकेडिंग के तेज़ गति के वाहनों को रोकना कहा तक उचित है? ये जनता तय करे।