भिटौली: पुलिस ने बरियारपुर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0
38


आर.पी.पी.न्यूज़:महराजगंज

अपराध रोकने में पुलिस की करें मदद
किसी भी विवाद होने पर सीयूजी नंबर 9454404674 पर फोन करें मिलेगी मदद
भिटौली पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत थानाध्यक्ष ने लगाया चौपाल

भिटौली, महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक भिटौली सुनील कुमार राय ने भिटौली पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बरियारपुर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों से कहा आपसी विवाद आपस में सुलह समझौते से निपटा लें। अपराधियों को शरण न दें और अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें। छोटे-छोटे मुद्दों को विवाद न बनाएं। कहा कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में गांव में ही लोगों की समस्या सुनने का आदेश मिला हुआ है। जिसके लिए अब लोगों की समस्या उनके घर पर ही पुलिस दूर कर देगी। लोगों को अपराध रोकने में पुलिस की मदद करनी चाहिए और छोटे मोटे झगड़े होने पर भी इसे पुलिस को बताएं तथा कानून हाथ में ना लें। थानाध्यक्ष ने अपना सीयूजी नंबर 9454404674 को सभी को नोट कराया।कहा कि किसी भी विवाद पर तत्काल सुचना हमें दे।तथा रास्ते की समस्या पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना दिवस पर आने की बात कही। उपनिरीक्षक रामनवल यादव, हेड कांस्टेबल बलराम यादव,हेड कांस्टेबल अरविंद आनंद, हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता, कांस्टेबल रोहित,पंकज, ग्राम प्रधान सदरे आलम, सहाबुद्दीन,मनोज,भारती,अनिल,प्रेम आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।इसी क्रम में चौकी इंचार्ज भिटौली साहब राव ने सेमरा राजा,पिपरा खादर में उपनिरीक्षक अमित यादव,रुद्रापुर में उपनिरीक्षक अशोक राय,लक्ष्मीपुर खास में राणा सिंह ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here