भारी सुरक्षा व्यवस्था में अकीदत के साथ अदा की गई बकरीद की नमाज़

0
81

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

क्षेत्र में ईदउल अजहा की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयी । बाद नमाज़ मुसलमानों ने अल्लाह की राह में जानवर को कुर्बानी पेश की । जामा मस्ज़िद / पुरानी ईदगाह पनियरा में पेशिमाम अशरफ अली नूरानी ने कोविड का पालन करते हुए नमाज़ पढ़ाई । भीड़ इकट्ठा न होने पाए इस लिए उक्त जामा मस्ज़िद में दो बार नमाज़ अदा की गयी । दूसरी नमाज़ की पेशिमामत मदरसे के मौलाना वकील ने की ।
इसी तरह क्षेत्र के बभनौली , गांगी बाजार , नरकटहां , मुजुरी , गेंहुअना , मौलागंज , बड़हड़ा , हरतोड़वा , ढिगुरी , कौआठोर , पनियरा गांव सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज़ पढ़ी गयी ।


बता दें कि कोविड के नियमो के पालन के मद्देनजर इस बार ईदगाह के अलावा गांव की हर मस्ज़िज़ पर नमाज़ पढ़ी गयी ताकि भीड़ इकट्ठा न हो सके ।
बाद नमाज़ लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद तो दिया लेकिन किसी को गले मिलते नहीं देखा गया । इस मौके पर नईम अंसारी , जमकाल , सद्दाम हुसैन , रमजान अंसारी , कमाल अंसारी , हाजी वासिउल्लाह खां , आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कोविड के नियमो के पालन कराने के लिए काफी मेहनत किया । पनियरा के नवागत थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार मिश्र एक दिन पूर्व रात्रि से ही हर मस्ज़िदों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना व कोविड के नियमो को पालन करने के लिए सभी को जागरूक करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here