आर. पी.पी. न्यूज़
पनियरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आप पार्टी के प्रभारी डॉ अवदेश सिंह भूख हड़ताल पर आज तीसरे दिन भी डटे रहे और देर शाम को उनकी हालत बिगड़ गयी । जिसकी सूचना पर प्रसाशन एलर्ट हो गया । डॉक्टर की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष पनियरा रामाज्ञा सिंह मय फोर्स धरना स्थल पर पहुँच कर पूरी जानकारी लिया । नेता की वीपी हाई होने की सूचना पर उनके समर्थकों में आक्रोश ब्याप्त हो गया ।