Nepal Plane Crash: हादसे के वक़्त एक युवक Facebook पर था Live,देखें Video

0
541

गाजीपुर| नेपाल के पोखरा में कल एक भयानक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 72 लोग सवार थे और करीब 68 लोगों के मारे जाने की खबर थी. मौत की यह संख्या दिल दहलाने वाली है. दुर्घटनाग्रस्त हुए उस यति एयरलाइंस के विमान में चार यात्री यूपी के भी थे जो गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. ये पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे.

यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले अपने अनुभव साझा करने के लिए फेसबुक पर लाइव थे. फेसबुक पर 1.3 मिनट का लाइव वीडियो था, जिसमें एक यात्री को उत्साह से मौज कर दी चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि कैमरा नीचे पोखरा शहर पर केंद्रित है. फोन का कैमरा उनमें से एक सोनू जायसवाल (29) पर भी पैन करता है. हालांकि 58 सेकंड के बाद वीडियो विमान को बाईं ओर एक तेज मोड़ लेता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में बदल जाता है. कैमरे में अगले 30 सेकंड के लिए अपने चारों ओर आग की लपटें रिकार्ड हो गईं.

गाजीपुर के बरेसर के ये चार यात्री उन पांच भारतीयों में शामिल थे, जिनकी दुर्घटना में 68 अन्य यात्रियों के साथ मौत हो गई. सोनू जायसवाल, 29, अनिल राजभर, 28, विशाल शर्मा, 23, अभिषेक सिंह कुशवाहा, 23, 13 जनवरी को काठमांडू पहुंचे थे और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वे पैराग्लाइडिंग के लिए पोखरा जा रहे थे. रविवार को गाजीपुर जिले के बारेसर और नोनहारा क्षेत्र के गांवों में निराशा छा गई. सोनू जायसवाल शराब कारोबारी थे, जबकि अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा गाजीपुर के जहूराबाद और अलावलपुर में जन सेवा केंद्र चलाते थे. विशाल शर्मा एक दोपहिया वाहन एजेंसी में वित्त अधिकारी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here