जिला पंचायत वार्ड संख्या 38 से दो दिन बाद आशिक अली विजयी घोषित

आर पी पी न्यूज़, परतावाल । महराजगंज जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 38 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य आशिक अली को मतगणना के दूसरे दिन आज जिला निर्वाचन आधिलारी महराजगंज ने विजयी घोषित कर दिया ।
बताते चले कि 2 मई को मतगणना के दिन सही के टेबलों का मिलान न होने के कारण भाजपा के अर्जुन सिंह को विजयी घोषित किया गया था। परन्तु आज जब जिले पर टेबलों का मिलान किया गया तो उसमें आशिक अली को 240 मतों से विजयी घोषित किया और उनको जितने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है । इस घोषणा से क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी हुई है आशिक अली को बधाइयों का शिलशिला शुरू हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here