आर.पी.पी. न्यूज़
संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर के खाले टोले पर मंगलवार को दिन में खाना बनाते समय परशुराम की झोपड़ी में आग लग गयी जिससे सभी सामान जल कर राख हो गया । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । आग लगने की इस घटना से परिवार खाने को मोहताज हो गया है । ऐसे में जनप्रतिनिधियो को चाहिए कि उक्त परिवार के सहयोग में हाथ बढ़ाए ताकि उक्त परिवार को तत्काल में खाने की दिक्कत न हो ।