आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
लक्ष्मीपुर, महाराजगंज। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के हथियागढ़ में नईमुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह का सालाना उर्स का आयोजन किया गया यह 17 वां उर्स रहा इस दौरान चादरपोशी कुरानख्वानी के बाद मिलाद शरीफ जा आयोजन हुआ, गागर शरीफ का शुकराना दो रकात नफील नमाज़ अदा किया गया, रात भर क़व्वाली का का कार्यक्रम चलता रहा, चादर पोशी हुआ, फातिया पढ़ा गया कुल शरीफ के साथ उसका समापन हो गया। इस दौरान दरगाह पर पहुंचे जायरीन ने इबादत की दरगाह पर आयोजित उर्स के गद्दीनशीं इसराक खां, के साथ जायरीन ने दरगाह पर नमाज़ अता कर देश मे अमन चैन की दुआएं मांगी उर्स के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिला महमूद आलम, महमूद चिश्ती, डॉ रफीक खान, अज़हर खान, शब्बीर खान, यूसुफ खान, अनवर खान, इरफान खान, रुस्तम अली, मोहम्मद सईद, नसीर, राजेन्द्र यादव, पारस चौधरी, अमलेश चौधरी, आदि लोग दूर दराज से पहुंचे हुए थे।
