अबुल कलाम आजाद स्कूल में वार्षिक उत्सव सकुशल सम्पन्न

आर पी पी न्यूज़ -बस्ती । अबुल कलाम आज़ाद स्कूल कैडिहवा रूधौली बस्ती में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ शबीना खातून ने कुरान की सूरत इकरा की उन पांच आयतें पढ़ कर किया जिसमें शिक्षा का महत्व बताया गया है उर्दू अनुवाद साहिबा राबिया ने हिंदी तथा इंग्लिश में मनतशा परवीन ने प्रस्तुत कर के साम ईन को शिक्षा प्राप्ति का सन्देश दिया कक्षा दो के मुहम्मद साकिब ने मां के पैर तले जन्नत है की हदीस पढ़ कर मां की खिदमत करने पर विचार व्यक्त किया अफीफाआफ़रीन ने मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते सुनाई तो साम ईन की आंखें डबडबा गई * नाजमा खातून ने औरत की अहमियत महतता पर तकरीर करके महिलाओं से खूब वाहवाही बटोरी*तुम्हारी पढ़ाई में पैसा लगाने से अच्छा है कि तुम्हारी शादी करदू पर नाजमा मुस्कान। हानियां। निगारे अंजुम । साहिबा। शबीना।मनतशा ने ड्रामा प्रस्तुत करके लड़कियों को शिक्षा प्राप्ति का विरोध करने वाले को खूब चोट लगाई *जहेज़ प्रथा पर मुस्कान। रुशदा सायमा अफीफा आदि ने ड्रामा पेश किया अनपढ़ नेता पर शाहिद।शुएब। नौशाद। सैफ़। महबूब ने ड्रामा पेश किया अरशद।अरीब।अमीरुलला।हाशिम। अरमान। आफ़रीन।नौसीन। आलिया। अल्फिया।मनतशा फ़िरदौस । राबिया।राफिया।नाइमा। मिस्बाह।फलक।कमरुननिशा। गुलनाज। खदीजा । तय्यबा। मारिया।नसरा।अबूजैद आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया समारोह के मुख्य अतिथि अधिवक्ता शकील अहमद ख़ान ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्य क्रम की सराहना करते हुए जिस क़ौम ने तालीम जैसी कीमती दौलत को छोड़ दिया उसने खुद को मिटा दिया उन्होंने ने कमल को सबसे बड़ी ताकत बताया विशिष्ट अतिथि रियाज़ अहमद ने कहा कि यह ऐसा मदरसा स्कूल है जहां दीनी तालीम तथा दुनियावी तालीम हासिल करने का माध्यम है अध्यक्षता कररहे डाक्टर इफ्तेखार अहमद कहा कि तालीम के बिना इन्सान अधूरा है संचालन मौलानाअफफान क़ासमी ने किया समारोह में इनामुलला चौधरी। दीपक कूमार पुर्व प्रधान इस्लाम । मुहम्मद उमरः जगराम यादव। अब्बास। स्कूल के स्टाफ मौलाना अब्दुल्लाह। मुहम्मद इसराइल। रबीना। अर्शिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे प्रबन्धक मदरसा अबुल कलाम आजाद इस्लामिया स्कूल कैडिहवा रूधौली बस्ती मुहम्मद असलम शादां बसतवी ने लोगों प्रति आभार व्यक्त कियाी हदीस पढ़ कर मां की खिदमत करने पर विचार व्यक्त किया अफीफाआफ़रीन ने मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते सुनाई तो साम ईन की आंखें डबडबा गई * नाजमा खातून ने औरत की अहमियत महतता पर तकरीर करके महिलाओं से खूब वाहवाही बटोरी*तुम्हारी पढ़ाई में पैसा लगाने से अच्छा है कि तुम्हारी शादी करदू पर नाजमा मुस्कान। हानियां। निगारे अंजुम । साहिबा। शबीना।मनतशा ने ड्रामा प्रस्तुत करके लड़कियों को शिक्षा प्राप्ति का विरोध करने वाले को खूब चोट लगाई *जहेज़ प्रथा पर मुस्कान। रुशदा सायमा अफीफा आदि ने ड्रामा पेश किया अनपढ़ नेता पर शाहिद।शुएब। नौशाद। सैफ़। महबूब ने ड्रामा पेश किया अरशद।अरीब।अमीरुलला।हाशिम। अरमान। आफ़रीन।नौसीन। आलिया। अल्फिया।मनतशा फ़िरदौस । राबिया।राफिया।नाइमा। मिस्बाह।फलक।कमरुननिशा। गुलनाज। खदीजा । तय्यबा। मारिया।नसरा।अबूजैद आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया समारोह के मुख्य अतिथि अधिवक्ता शकील अहमद ख़ान ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्य क्रम की सराहना करते हुए जिस क़ौम ने तालीम जैसी कीमती दौलत को छोड़ दिया उसने खुद को मिटा दिया उन्होंने ने कमल को सबसे बड़ी ताकत बताया विशिष्ट अतिथि रियाज़ अहमद ने कहा कि यह ऐसा मदरसा स्कूल है जहां दीनी तालीम तथा दुनियावी तालीम हासिल करने का माध्यम है अध्यक्षता कररहे डाक्टर इफ्तेखार अहमद कहा कि तालीम के बिना इन्सान अधूरा है संचालन मौलानाअफफान क़ासमी ने किया समारोह में इनामुलला चौधरी। दीपक कूमार पुर्व प्रधान इस्लाम । मुहम्मद उमरः जगराम यादव। अब्बास। स्कूल के स्टाफ मौलाना अब्दुल्लाह। मुहम्मद इसराइल। रबीना। अर्शिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे प्रबन्धक मदरसा अबुल कलाम आजाद इस्लामिया स्कूल कैडिहवा रूधौली बस्ती मुहम्मद असलम शादां बसतवी ने लोगों प्रति आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here