राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आर पी पी न्यूज़- बस्ती: जनपद के रुधौली में स्थित राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्या अतिथि द्वारा विधिवत माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात साधना, रेनू और गीता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि केटास वालिका विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर यादव का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत में पूजा, पूजा कन्नौजिया, साधना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बिभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार शर्मा ने अपने स्वागत भाषण तथा उद्बबोधन में महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में डॉ० शर्मा ने कहा कि जब कोई चीज इस प्रकृति में जन्म लेती है, अस्तित्व में आती है, वह पल सबसे खूबसूरत होता है। हमारा महाविद्यालय इस क्षेत्र के सृजनात्मक क्यारी के मध्य खिला हुआ एक ऐसा फूलों का गुलदस्ता है जो अपनी खुश्बू से इस पुरे परिक्षेत्र को सुगन्धित करने के लिए उत्सुक है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रेलिया बैरन नामक लोकगीत ज्योति और पूजा ने प्रस्तुत किया। काजल और पूजा कन्नौजिया ने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय के छात्र अनमोल शाही ने “ओ पालनहारी निर्गुण और न्यारे ” भजन शास्त्रीय अंदाज़ में प्रस्तुतु किया। मिशन शक्ति से सम्बंधित एक भावपूर्ण नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। फगुनाहट की बयार को सुमन ,रेनू, गीता यादव और उनकी टीम ने होली गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान विभागीय परिषद् द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं के पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गए। ”स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” का अवार्ड बी० ए० तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा कन्नौजिया ने जीता। मुख्य अतिथि संदीप श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र देते हुए कहा की जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मेंटर का चुनाव करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रभारी डॉ० शैलजा द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन श्री जगदीश प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्ति यथा – डॉ० इफ्तिखार अहमद, विवेक कुमार, उमाशंकर यादव, विजय नाथ तिवारी, शिशिर भट्ट, संतोषजी, चंद्रभूषण पांडेय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here