आक्रोशित पति ने गला दबाकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

आर पी पी न्यूज़, महराजगंज /कोल्हुई। रमन वर्मा की रिपोर्ट । महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़िहारी गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी को घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया और वापस लौटते समय बीती रात को उसका गला दबाकर हत्या कर सिवान में फेंक दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ज्ञात हो हत्यारे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति सहित ससुर को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। ज्ञात हो उक्त घटना की जानकारी होते ही बुधवार दोपहर में मौके पर पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता भी पहुंचकर जायज़ा लिए और आवश्यक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किये।

सीओ फरेन्दा एवं कोल्हुई पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत एक हॉस्पिटल में काम करता था। उसी अस्पताल में एक वर्ष पूर्व अपने परिजनों के साथ इलाज कराने सिद्धार्थनगर जिले की बरवा गांव की रहने वाली रुकसाना नाम की लड़की आई। इसी दौरान देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और युवक लड़की को लेकर फरार हो गया था, कुछ दिनों बाद दोनों ने महाराजगंज में कोर्ट मैरिज कर लिया, कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका होने लगा और आक्रोश में पति ने अपने पत्नी को घूमाने के नाम पर मंगलवार को बाहर ले गया और लौटते समय पिपरा परसौनी के सिवान में मजार के पास उसका गला दबाकर हत्या कर शव को सिवान में फेंक दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति सास ससुर को हिरासत में ले लिया मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here