टमाटर पर बाउंसर का पहरा लगाने वाले सब्जी विक्रेता हिरासत में, अखिलेश यादव ने टमाटर पर Z पल्स की सुरक्षा दिए जाने की मांग कर डाली

0
428

लखनऊ। टमाटर पर बाउंसर का पहरा लगाकर विरोध करने वाले सब्जी विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं बाउंसरों के साथ सब्जी की दुकान पर विरोध करने वाले सपा कार्यकर्ता की तलाश की जा रही है. सब्जी बेचने वाले को हिरासत में लेने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है. इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं. उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए।

बता दें कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा में सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने रविवार को बाउंसरों के पहरे में टमाटर बिकवाया. सोशल मीडिया पर बाउंसरों के पहरे में टमाटर बेचे जाने की तस्वीर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज करते हुए टमाटर पर Z पल्स की सुरक्षा दिए जाने की मांग कर डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here