लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बृहस्पतिवार से रात में विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। यह व्यवस्था 11 जुलाई तक लागू रहेगी। एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के चलते यह व्यवस्था लागू की गई है। गुरुवार से रात 9.30 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्लाइटों का संचालन बंद रहेगा। दरअसल, रनवे के टर्निंग पैड से ही विमान अपनी पूरी क्षमता से उड़ान भरता है। इस इस टर्निंग पैड की मरम्मत का काम काम नियमित रूप से करना होता है। इस कारण एयरपोर्ट प्रशासन ने 11 जुलाई तक का नोटम पहले ही जारी किया था। इंडिगो और एयर एशिया की 6 उड़ानों में आंशिक परिवर्तन किया गया है।