दो दिन से लापता किशोर की हत्या कर शव को फेका गया धान के खेत में , परिजनों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़

0
327

कप्तानगंज, कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत करितीन गांव का 17 वर्षीय किशोर 13 अक्टूबर की रात 10 बजे से घर से लापता था जिसका खोज बीन परिजन कर रहे थे । बेरहमी से हत्या कर हत्यारों ने शव आज गांव के समीप धान के खेत में फेक दिया था ।
जानकारी के अनुसार शिवशंकर बरनवाल उर्फ टिल्लू (17) पुत्र सुरेंद्र बरनवाल दिनांक 13/10/2022 दिन बृहस्तिवार की रात लगभग 10 बजे से गायब था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे । काफी खोज बीन के बाद आज उसकी लास गांव के समीप मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कम मच गया, यह बात क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई जिससे घटना स्थल पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंच गए, उन्ही में से किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना किसी ने कप्तानगंज थाने को दे दी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या में सामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़कर घटना का अनावरण कर दिया जायेगा। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here