आर पी पी न्यूज़ – महाराजगंज। मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों हेतु एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर में अपनी सफलता के लिए चर्चित सी.एस.एम. अलीगढ़ के छात्र अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करेंगे।
इस वर्कशॉप का आयोजन रविवार को पूर्वाह्न 10:00-12:00 बजे तक किया जाएगा। अभ्युदय महराजगंज के छात्रों व अन्य छात्र जो सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं, उनके साथ सीएसएम के छात्र परिचर्चा करेंगे और उनको सिविल परीक्षाओं की तैयारी के संदर्भ में टिप्स देने और कम संसाधन के बावजूद सफलता प्राप्त करने के अपने अनुभवों को बताएंगे।
अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि इन सभी छात्रों ने अल्प संसाधन में अपनी कड़ी मेहनत और सी.एस.एम. के शिक्षकों के ईमानदार मार्गदर्शन के बल पर सफलता हासिल की है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि अभ्युदय महराजगंज व अन्य छात्र जो सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं, वे इन सफल अभ्यर्थियों के अनुभव से सीख लेकर आगे बढ़ें और अपने मेहनत के बूते सफलता प्राप्त करें।
सी०एस०एम० अलीगढ़ एडीएम डॉ० पंकज कुमार वर्मा द्वारा शुरू किया गया एक अभिनव प्रयास है, जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों व कुशल शिक्षकों द्वारा गरीब व संसाधनविहीन अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाता है। इस संस्था से प्रतिवर्ष सिविल सेवा सहित विभिन्न परीक्षाओं में छात्र सफलता प्राप्त कर रहे हैं। पीसीए-2021 में भी एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित विभिन्न पदों पर कुल 12 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
वर्कशॉप के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल ने जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों से अपील की है बड़ी संख्या में आकर सफल अभ्यर्थियों के बहुमूल्य अनुभवों का लाभ उठाएं।
