आर.पी.पी.न्यूज़:कुशीनगर
कुशीनगर। खड्डा तहसील के अंतर्गत भैंसहा के भेड़िहारी घाट पर पुलिस प्रशासन व जिला खनन अधिकारी व एसडीएम खड्डा द्वारा अवैध बालू खनन को नदी में बहाया गया। खड्डा तहसील के भैंसहा के भेड़िहारी घाट पर कुछ लोगों द्वारा घाट पर ही अवैध बालू का खनन कर इकट्ठा किया गया था जिसे दूसरे जनपदों में इस अवैध बालू को सप्लाई करने के फिराक में थे लेकिन ऐन वक्त पर पहुंचे जिला खनन अधिकारी, एसडीएम व पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर उक्त बालू को नदी में बहा दिया जिससे अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच मचा हुआ है।