गोरखपुर मण्डल ब्यूरो चीफ हिन्द अभिमान टाइम्स ।मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम से मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है। बुधवार शाम से हल्के बादल छा सकते हैं। अगले तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है।
कही धूप ना लग जाए, मेरे लाल को। –
गोरखपुर में गर्मी ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अप्रैल में छह साल पहले इतनी अधिक गर्मी पड़ी थी। मंगलवार को अधिकतम पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। 2016 में 20 अप्रैल को अधिकतम पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया था। तपिश भरी गर्मी का हाल यह रहा कि पसीना शरीर में सूख गए। वहीं, बुधवार शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है।
पिछले वर्षों में अप्रैल में कुछ इस तरह रहा था गर्मी के साथ बढ़ गई कटौती
गर्मी शुरू होते ही बिजली का संकट भी धीरे-धीरे गहराना शुरू हो गया है। गर्मी से लोकल फाल्ट शुरू हो गए हैं। अभियंताओं ने बताया कि सर्दी-गर्मी के मौसम के दौरान बिजली की डिमांड में उतार-चढ़ाव आने लगता है। जैसे, मार्च में 170 एंपियर बिजली खपत होती है तो अप्रैल में 230 एंपियर खपत होने लगी है। गर्मी में उपभोक्ता अपने स्वीकृत कनेक्शन के भार की तुलना में अधिक खपत करते है।