मांग पुरी होने तक जारी रहेगा अनशन: डॉ0 अवधेश सिंह
आर.पी.पी. न्यूज़ पनियरा
महराजगंज जनपद के विधानसभा पनियरा को आम आदमी पार्टी के प्रभारी /प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह सैंथवार के तमाम कार्यकर्ताओं एवं जन समर्थन के साथ पनियरा विधानसभा को तहसील बनाने की मांग को लेकर ब्लाक परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। हमने जिलाधिकारी, राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई जवाब आया। अब हमारा यह भूख हड़ताल तब तक चलेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती। पिछले कई वर्षों से हमारा विधान सभा पनियरा उपेक्षित महसूस कर रहा है यहां का विकास रुक गया है।
जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता का कहना है कि अगर महराजगंज को जिला बनाने के लिए सभी विधानसभा में 4 विधानसभा तहसील बनाया गया जिसमें दो नए तहसील बनाए गए तो फिर पनियरा विधानसभा में तहसील क्यों नहीं बनाया गया ।
यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अकाश जयसवाल ने कहा कि पिछले सभी सरकारों ने तहसील बनाने की जुमला देकर यहां की जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है।इस अवसर पर
विजय प्रताप सिंह, गौतम, सुरेंद्र सिंह, अमरिंदर सिंह, योगेंद्र सिंह, अमजद अंसारी, होसिल प्रसाद, राजेश वर्मा, विभूति प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, राधे प्रसाद,कमरूज्जमा खान आदि लोग मौजूद रहे।