पनियरा को तहसील बनाने की मांग लेकर आम आदमी पार्टी ने किया जन आंदोलन

0
220

आर.पी.पी. न्यूज

पनियरा महराजगंज दिनांक 18/7 /2021 दिन रविवार को आम आदमी पार्टी पनियरा ने तहसील बनाओ संघर्ष समिति का निर्माण कर उसके बैनर तले शांति पूर्वक पैदल यात्रा निकाला गया। जो पनियरा ब्लाक से चलकर भौराबारी पुल तक जाएगा ।इस संघर्ष समिति का माग पनियरा को तहसील बनाने को लेकर के हैं जो सन 1987 से चलता चला आ रहा है कि पनियरा तहसील बनेगा, पनियरा तहसील बनेगा किंतु आज तक पनियरा तहसील नहीं बना। पनियरा तहसील बनाने की मांग को लेकर रविवार को पैदल यात्रा निकालकर के लोगों में जन जागरण का संदेश देते हुए सरकार से मांग कर रहे है कि शीघ्र ही पनियरा को तहसील बना करके आम जनता की समस्याओं को दूर करें इसके लिए आम आदमी पार्टी के पनियरा विधानसभा अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह के नेतृत्व में, ई०आकाश जायसवाल के मार्गदर्शन में, जिलाध्यक्ष श्री पशुपतिनाथ गुप्ता जी के संरक्षण में जिला महासचिव केएम अग्रवाल जी, महाराजगंज विधानसभा अध्यक्ष सदर छोटेलाल खरवार जी, विधानसभा महासचिव संतोष सिंह, माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष अमजद भाई , उप महासचिव जोगिंदर सिंह , विधानसभा माइनॉरिटी संगठन मंत्री संगठन मंत्रीअतहर खान जी श्री रामकेवल यादव जी प्रधानाचार्य, श्री रामनिवास सिंह जी ,श्री सद्दीक अली जी जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंभू शरण सप्तकुंज जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव मोहम्मद दीन जी ,कमला प्रसाद राव जी हौशिल प्रसाद जी एवं सैकड़ों सम्मानित जनता जनार्दन की उपस्थिति में पद यात्रा जन जागरण किया गया।
पनियरा तहसील बनाओ संघर्ष समिति का कहना है कि यह आंदोलन की लड़ाई तब तक चलता रहेगा जब तक पनियरा में तहसील के निर्माण कार्य सुनिश्चित नहीं किया जाता है।
जिस प्रकार सड़क आंदोलन कर पनियरा विधानसभा के लोगो ने अपनी भागीदारी निभाई थी उसी प्रकार हमें इस आन्दोलन को सफल बनाने कि अपील किया।इस आंदोलन में पनियरा विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने जमकर भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here