नगर पंचायत पनियरा में हुआ आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

0
128

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

पनियरा ,महराजगंज -जैसे जैसे ही विधान सभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही विपक्षीय पार्टियां अपने पार्टी को मजबूत कर आगामी चुनाव में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी दमखम लगा रही हैं इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी पनियरा विधानसभा के कार्यालय का उद्घाटन नगर पंचायत पनियरा के बड़वार में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री पशुपतिनाथ गुप्ता द्वारा किया गया।
आम आदमी पार्टी का यह कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष डॉ अवधेश सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिस का संचालन अतहर अंसारी एवं संतोष सिंह के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से यूथ विंग के प्रदेश महासचिव इंजी० आकाश जायसवाल एवं प्रदेश सचिव सिद्धार्थ पांडे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन सिद्धकी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता जिला प्रवक्ता ठाकुर सोनी विधानसभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा सोशल मीडिया के प्रभारी रुपेश यादव मौजूद रहे।
आकाश जायसवाल ने उत्तर प्रदेश में एक महीना में एक करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के बारे में बताया जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन के प्लानिंग को विस्तार से बताया।सदस्य बनने के लिए आम आदमी पार्टी ने मिस्डकाल नम्बर 9151403403 भी जारी किया। दिल्ली मॉडल को पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश में स्थापित करने को 2022 के विधानसभा चुनाव लड़कर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में लाने की बात कही।

जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता ने तहसील बनाओ संघर्ष समिति के माध्यम से 18 जुलाई को पनियरा से भौराबारी पद यात्रा निकालने की बात कही पनियरा में तहसील की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ अवधेश सिंह ने अब तक पनियारा विधानसभा के साथ कई दशकों से जो भी विकास कार्य नहीं हुए उसको ज्वलंत कर लड़ाई लड़ने एवं उसको पूरा कराने का वादा किया।अभी तक आम आदमी पार्टी विधान सभा पनियरा इकाई द्वारा 600 सदस्यों को जोड़ा गया है इसकी भी जानकारी दी।
सिद्धार्थ पांडे ने कहा कि यह एक पार्टी मात्र नहीं बल्कि आंदोलनकारी संगठन है जिसमें सिर्फ जनसेवा प्राथमिकता है।
सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि विधानसभा के बिना युवाओं के साथ विधानसभा का विकास करना संभव नहीं है युवा आगे आए और सक्रिय राजनीति करें।
इस कार्यक्रम में अतहर अंसारी, संतोष सिंह, सुदामा कनौजिया, योगेंद्र सिंह जी, वशिष्ठ सिंह जी, रोशन, मुकेश, समीर, सोनू, मिठाई सिंह, ईश्वर देव, समस्त ग्रामवासी नगरवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here