आर पी पी न्यूज़,घुघली,महराजगंज। घुघली से सिसवा मार्ग के बीच में शिव मंदिर और घिउवा चराहे के बीच में महादेव ट्रेडर्स के ठीक सामने आज करीब 9 बजे बस और मोटरसाइकिल के टक्कर हुआ जिसमे मोटरसाइकिल पे सवार दो लड़के जिनका नाम गोलू पुत्र हरी ग्राम मुंडेरी चौबे का और दूसरा लड़का उमेश पुत्र राधेश्याम जो ग्राम मुंडेरी चौबे का रहने वाले है जो आज सुबह अपने घर से गैस भराने घिऊवा त्रिभुवन गैस एजेंसी आ रहे थे की तभी सिसवा से लड्डू गोपाल नाम का बस सवारी भर कर गोरखपुर जा रहा था गाड़ी न. UP 53 BT 4736 न. बस से टक्कर हो गया जिसमे मोटरसाइकिल सवार गोलू पुत्र हरी नमक लड़का टक्कर होने से बस के नीचे आ गया जिसमे घटना स्थल पे ही मौत हो गई और उमेश पुत्र राधेश्याम टक्कर होने से रोड के किनारे जा गिरा। बताया जा रहा है की बस भागने के चाकर में आगे बढ़ गया था की तभी किसी ने देखा तो आगे मटियारिया गांव में फोन करके बस को रोकवाया और तब थाना कोठीभार में सूचना दिया मौके पर थाना के कुछ स्टाप पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया और भीड़ को शांत कराया।