आर.पी.पी. न्यूज़:परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बासपार कोठी जंगल में भीषण आग लगने से पुरे जंगल में आग फैल गया। काफी देर तक पुरे जंगल में आग की लपटे निकल रही थी।सूचना पाकर मौके
पर इंसपेक्टर श्यामदेउरवा व फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुच गयी।वही श्यामदेउरवां इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय
पुलिसकर्मियों संग आग को बुझाने में लग गये।वही काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणो ने बताया कि हर साल जंगल में बेत काटने वाले आते है। पहले चोरी छुपके जंगल में आग लाग देते है। खरपतवार जलने के बाद चोरी से बेत काट ले जाते है। आग बुझाते समय श्यामदेउरवां कांस्टेबल अनुप यादव, विवेकानंद सिंह, चंद्रपकाश यादव, राजेश मणि त्रिपाठी, अमित यादव, सत्यप्रकाश,महिला कांस्टेबल, विन्धवासनी शुक्ला व ग्रामीण मौजूद रहे।
