आर पी पी न्यूज़- पनियरा।
उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट बसडिला पनियरा में बड़े ही धूम धाम से 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा तथा संविधान रचयिता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर को भी याद किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक अनिल राय राधिका राय देवीदीन प्रजापति ,वेदप्रकाश सिंह, अश्वनी शर्मा, जयनाथ प्रजापति तथा छात्र/छात्रायों में रामाशीष, करन ,संजय सोनू अलोक, राहुल यादव ,निखिल पवन, अनिकेत, कबीर, दुर्गा ,अंजली, आकाश ,निशा सिंह, प्रियंका,शीतल गीता आदि लोग मौजूद रहे।