इग्जाम वारियर्स प्रतियोगिता में शामिल 53 छात्र छात्राओं को मन्नान खां विद्यालय पर किया गया पुरस्कृत


आर पी पी न्यूज़ पनियरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक इग्जाम वारियर्स में दिए गए महत्वपूर्ण मन्थ पर 23 जनवरी को महराजगंज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय के जिन 53 छात्र छात्राओं को भारत सरकार के वित्तराज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया था उनको बृहस्पतिवार को विद्यालय में प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां , प्रधानाचार्य आफताब आलम खां द्वारा समाहरोह पूर्वक विद्यालय स्तर पर भी सम्मानित किया गया ।
विद्यालय द्वारा इनको किया गया सम्मानित
अरुण मद्देशिया , संदीप चौहान , महफूज आलम , धनन्जय साहनी , मिथलेश , प्रशांत कुमार राय , सूरज , निशांत ,विवेक कुमार रमन , आशिक अली , कविता चौरसिया , रागिनी , निवेदिका गुप्ता , आँचल चौरसिया , अर्पिता सिंह , शबनम खातून , अर्चना , गुलशन खातून , संजली प्रजापति , नीतू चौधरी , शिवांगी प्रजापति , सीमा प्रजापति , अवंतिका सिंह , रुखसार खातून , अर्चना प्रजापति , संजना प्रजापति , सुनीता कन्नौजिया , अंश , अर्चना साहनी , रोशनी यादव , अन्नू राय , सना खातून , राधिका सिंह , आराधना , शाहजहां , ममता गुप्ता , प्रिंसि यादव , प्रिया कन्नौजिया , सूफिया खातून , सना खातून , जाससबमीन, विद्या , कृतिका प्रजापति , तन्नू राय , निशो शर्मा ,,सबीना खातून , कनक पाल , विवेक कुमार प्रजापति , अंशिका , प्रशांत कुमार राय , सोना व शिवांगी प्रजापति ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here