आर पी पी न्यूज़- गोरखपुर: महानिदेशक स्कूली शिक्षा बेसिक विजय किरण आनंद ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में बीएसए भूपेन्द्र नरायन सिंह सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों से कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी बेसिक शिक्षा विद्यालयों में स्वेटर आपूर्ति जल्द से जल्द कराये ताकि नन्हे मुन्हे बच्चो को ठण्ठक न लगने पाये। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा बेसिक विजय किरण आनंद को बताया कि जनपद में 303681 के सापेक्ष 210467 स्वेटर 14 ब्लॉकों में 70% आ चुके हैं 50% सत्यापन कराते हुए 50% बच्चों को स्वेटर वितरण किए जा चुके हैं बचे हुए बच्चों का सत्यापन कराते हुए 30 नवंबर तक सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण कर दिया जायेगा।