कोविड 19 का हुआ जांच
आर.पी.पी.न्यूज, संवाददाता राधेश्याम पाण्डेय की रिपोर्ट।
कोल्हुई बाजार, महराजगंज।लक्ष्मीपुर ब्लाक के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगदवा अयोध्या में 45+ लोगों का वैक्सीनेशन तथा बच्चे सहित अन्य लोगों का कोविड19का जांच किया गया।
उक्त जानकारी प्रा.स्वा.केन्द्र बरगदवा अयोध्या की ए.एन.एम.अर्चना गुप्ता ने दिया। उन्होंने बताया कि बरगदवा अयोध्या में76 लोगों को तथा राजपुर खुर्द में 64लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाया गया है। दोनों जगह मिलाकर कुल140लोगों को वैक्सीन लगा है ।इसके अतिरिक्त लगभग 150 बच्चे एवं अन्य लोगों का कोविड19का जांच भी किया गया है।
इस अवसर पर लक्ष्मीपुर स्वा.केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डी.के.राय,बी.सी.पी.एम.जालंधर, ए.एन.एम.अर्चना गुप्ता, आगनवाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा, आशा कार्यकत्री मनोरमा पाण्डेय, कोटेदार हरिराम दूवे ,ग्राम प्रधान यमुना प्रसाद एवं प्रधान प्रतिनिधि विकास कुमार पाण्डेय उर्फ रानू पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने वैक्सीनेशन एवं कोविड19के जांच में सहयोग किया।