मध्य प्रदेश के रीवा मे हुआ एक्सीडेट,परिजंन बेहाल
भिटौली, महराजगंज। घुघली थानाक्षेत्र के सेमरा राजा के चार श्रमिक मध्य प्रदेश के रीवा मे बस दुर्घटना मे जख्मी हो गये।चारो श्रमिक तेलगांना मे कारीगर के तौर पर कार्य करते थे।दीपावली और छठ पर्व पर चारो बस से घर लौट रहे थे।बस मध्य प्रदेश के रीवा में गिट्टी लदी ट्रक से टकरा गयी।बस दुर्घटना मे 15 के मौत और लगभग 40 व्यक्तियो के घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सिकदराबाद से गोरखपुर के लिए आ रही बस 21/22 अक्टूबर की रात मध्य प्रदेश के रीवा मे ट्रक से टकरा गयी।जिसमे घुघली थानाक्षेत्र के सेमरा निवासी मुकेश पुत्र विजयी(32वर्ष),शिवपरसन पुत्र चोकट(38वर्ष),ऋषिकेश पुत्र वीरबहादुर व श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के मंगलपुर निवासी मनीष पुत्र रामजी(21वर्ष)घायल हो गये।दुर्घटना में ऋषिकेश व मनीष का हाथ टूट गया।घटना की सूचना गांव मे मिलते ही चीख पुकार मच गयी परिजन रोने बिलखने लगे।दीपावली पर्व के ऐन वक्त हादसे की जानकारी से पूरा गांव सन्न रह गया।ग्रामीण व परिजन घायलो की सलामती के लिए दुआ करने लगे।

7 घंटे मे तय किया 450 किमी सफर
भिटौली। मध्य प्रदेश के रीवा मे बस दुर्घटना मे घायल व्यक्तियो की सूचना जैसे ही ग्राम प्रधान ऋषिराज उर्फ टीटू राय को मिली वे तत्काल इतने लम्बे सफर पर अकेले निकल पड़े।अपनी गाड़ी से रीवा के लिए निकले ग्राम प्रधान टीटू राय ने भिटौली मे चंदन मद्धेशिया को साथ लिए और दोनो निकल पड़े।सुबह करीब 8बजे दोनो घटना स्थल पर पहुचे और मंजर देख काप उठे।दोनो युवक फौरन घटना स्थल से80किमी दूर अस्पताल मे पहुचे और घायलो का हालचाल लिया।450किमी की दूरी मात्र 7घंटे मे तय किया पुनःघटनास्थल से80किमी का सफर2घंटे मे तय कर अस्पताल पहुचे।ग्राम प्रधान ने घायलो का परिजनो से बात कराया तब जाकर परिजनो ने थोड़ी राहत महसूस की।ग्राम प्रधान ने घायलो के अस्पताल से अपने सुपुर्दगी मैं लेकर गोरखपुर इलाज के लिए निकल पड़े है जिससे परिजन भी घायलो के साथ मौजूद रहे।गांव के लोगो की दुर्घटना की जानकारी पर इतने लम्बे सफर पर निकले ग्राम प्रधान के हौसलो की तारिफ हो रही है।प्रधान ने घायलो को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया और मौके पर एक मजबूत सम्बल बन घायलो को साहस दे रहे है।
