ट्रेन हादसे में 4 की मौत 70 से अधिक लोग घायल, चारों ओर मची चीख पुकार

0
183

पटना। बिहार के बक्सर में बुधवार की रात दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 21 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. बक्सर के रघुनाथपुर में यह हादसा बुधवार की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुआ था। ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को वहां के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वहीं जो ज्यादा सीरियस हैं उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद एकदम से अफरा-तफरी मच गई. रेलवे के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. यात्रियों को गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए अल्टरनेट ट्रेन की व्यवस्था की गई. रेल मंत्री लगातार इस घटना पर फॉलो-अप ले रहे हैं. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं. हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार से सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई थी और बक्सर के रघुनाथपुर के पास 9 बजकर 53 पर बेपटरी हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here