नोएडा में प्रेम प्रसंग का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिसे जान और सुनकर सब हैरान हैं. यहां ट्यूशन पढ़ाने वाली 23 साल की टीचर का अपने 16 साल के स्टूडेंट पर ही दिल आ गया. छात्र नाबालिग है. इतना ही नहीं, टीचर स्टूडेंट को लेकर फरार भी हो गई. परिजनों ने महिला पर अपहरण का आरोप लगाया है.दरअसल, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-123 में स्थित उन्नति विहार कॉलोनी का है.
- नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री लक्ष्मण विश्वकर्मा व सभी 19 वार्डों के सम्मानित सभासद गण जनता हाल पूछा।
- पुराने संसद भवन का जानिए क्या होगा?, तब मात्र 83 लाख रुपये में तैयार हो गया था संसद भवन
- नहर की टूटी रेलिंग से खतरे की आशंका, राहगीर भयभीत
- सोंनौली के शास्त्रीनगर वार्ड में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौपाल लगाकर सुनी गई समस्या
- नया संसद भवन: आसमान से जमीन तक सुरक्षा, एंटी ड्रोन-मिसाइल सिस्टम भी लगे
यहां के रहने वाले विजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके 16 साल के बेटे को ट्यूशन पढ़ाने वाली 23 साल महिला ने उसका अपहरण कर लिया है. छात्र के पिता ने इसे लेकर महिला टीचर के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है.मामले को लेकर सेक्टर-113 के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका 16 वर्षीय बेटा उसी कॉलोनी में रहने वाली आयशा के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. तब से दोनों का कोई पता नहीं चल रहा है और न ही कोई लोकेशन मिल रही है.
पिता का आरोप है कि टीचर ने उनके बेटे का अपहरण करके फरार हो गए है. पीड़ित का कहना है कि पुलिस को पता चला कि महिला छात्र को पसंद करने लगी थी. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश में लगी हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक जांच में सामने आया कि टीचर के अपने ही छात्र को पसंद करने लगी थी.