लखनऊ। होली पर शराब बिक्री ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोग करीब 23 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए। उत्तर प्रदेश शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने बताया कि पिछले साल होली पर 20 करोड़ के आसपास बिक्री हुई थी। इस बार पिछले साल का रिकाॅर्ड टूट गया। जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 1070 दुकानें हैं। इन दुकानों से करीब 12 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 6.5 करोड़ की बीयर और 4.5 करोड़ से अधिक की देशी शराब की बिक्री हुई है।