आर. पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
- विदेश से आए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को 14 दिनों तक रखें होम क्वैरेण्टाइन में।—–
महाराजगंज। जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में सीएमओ, नोडल अधिकारियों तथा रैपिड रिस्पांस टीम के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की। बैठक में कहा कि सभी ग्राम प्रधान विदेश या बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में प्रशासन को त्वरित सूचना दें,ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर क्वेरेंटाइन या फिर होम क्वेरेंटाइन पर रखा जाए। ऐसे लोगों पर बीडीओ भी नजर रखेंगे। इसके लिए सीडीओ पवन अग्रवाल और डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डीएम ने सरकारी व निजी ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जाए जहाँ आवश्यकता पड़ने पर वार्ड बनाया जा सके। सभी बारह ब्लाकों की रैपिड रिस्पांस टीम के चिकित्सकों से कहा कि वे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत तय करेंगे कि किस व्यक्ति को क्वेरेंटाइन तथा किसको होम क्वेरेंटाइन में रखना है, यह भी बताएंगे कि किस व्यक्ति का सैंपुल लेकर जांच के लिए भेजना है। इसमें किसी भी स्तर से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का एक फार्म पर पूरा ब्यौरा तैयार करें। कौन व्यक्ति कब कहाँ से आया है। ऐसे लोगों पर विशेष नजर भी होना चाहिए।
सीएमओ से कहा कि इसके लिए बेड और चादर की व्यवस्था बनाएँ। सीएमओ डाक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 64 एंबुलेंस उपलब्ध है। सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल में बेड की व्यवस्था बनाई गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सीएमओ डाक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी डाक्टर आईए अंसारी, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।