भारत उत्तर प्रदेश योगी के ‘चुनावी बजट’ में एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट के जाल पर फोकस, अयोध्या के लिए 140 करोड़-

आर पी पी न्युज संवादाता शेर मोहम्मद की रिपोर्ट-
आर पी पी न्यूज़ -उतर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपना पेपरलेस बजट पेश किया अगले शाल होने वाले विधानसभा चुनावो से पहले योगी सरकार का ये अंतिम पुर्ण बजट था एक्सप्रेस- वे से लेकर एयरपोर्ट के जाल, किसानों पर मेहरबानी तक इस बजट में काफी कुछ खास रहा- युपी सरकार ने पेश किया अपना पेपरलेस बजट- किसानों को मुफ्त पानी सस्ते लोन का ऐलान- अयोध्या के लिए 140 करोड़ एयरपोर्ट पर भी फोकस
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपने आम बजट का पेश किया अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के इस कार्य काल का ये अतीम पुर्ण बजट है योगी सरकार ने इस बजट को पुरी तरह से पेपरलेस पेश किया है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी विधानसभा में एप्पल के कंप्यूटर से बजट पेश करते हुए नजर आए युपी सरकार का ये बजट प्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है इस का बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपए का है कृषि कानुन पर मचा बवाल से इतर युपी सरकार ने किसानों को खेती के लिए मुफ्त पानी देने का सस्ता लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि हमारी योगी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ खेती के लिए मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ का आवंतन हुआ है युपी सरकार ने इस बार के बजट इफास्टक्बचर पर जोर देने का काम किया है अगले साल एक्सप्रेस- वे मेट्रो प्रोजेक्ट, हाइवे और एयरपोर्ट पर जोर दिया है युपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में गंगा एक्सप्रेस-वे पुर्वाचल एक्सप्रेस-वे के लिए राशि आवंतीत की।प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया, कानपुर मेट्रो के लिए 600 करोड़ रुपए वाराणसी, गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं इसके अलावा युपी सरकार ने दिल्ली- मेरठ ऐपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 1326 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया युपी सरकार ने अयोध्या जेवर एयरपोर्ट के लिए राशि का ऐलान किया है इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की भी बात की है वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अलीगढ़ आजमगढ़, मुरादाबाद व छावनी एयरपोर्ट का विकास लगभग पुर्ण हो गया है तथा चित्रकुट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च 2021 तक पुर्ण होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here