आर.पी.पी. न्यूज पनियरा
पनियरा (महराजगंज)। नगर पंचायत पनियरा स्थित मन्नान खॉ विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित टाप 13 छात्र/छात्राओं को प्रार्थना सभा में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।

एमएसओ. के संयोजकत्व में हुई परीक्षा में 13 छात्र/छात्राएं हुई सम्मानित आर.पी.पी. न्यूज पनियरा पनियरा (महराजगंज)। नगर पंचायत पनियरा स्थित मन्नान खॉ विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित टाप 13 छात्र/छात्राओं को प्रार्थना सभा में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्र/छात्राओं में क्रमशः अब्दुल वाहिद अंसारी प्रथम, प्रिंसी यादव द्वितीय, धर्मेन्द्र यादव तृतीय को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में में चतुर्थ से लेकर 13 रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले लोगों में क्रमशः राहुल शर्मा, इश्तेयाक अहमद, राहुल सिंह, नेहा यादव, सादिया अंजुम, शीतल मौर्य, आसमा बानों, मिथिलेश साहनी, पूजा कनौजिया व साधना राव को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में क्रमशः जीत बहादुर सिंह, राम नरायन सिंह, मो. सैफ, जलालुद्दीन अंसारी, शिव नरायन वर्मा, रेखा वर्मा, श्रीमती माया वर्मा, नूरचश्मी, कैशर फातिमा, बबिता,देवीदीन प्रजापति,वेद प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह व औसाफ आलम खॉ सोनू, एमएसओ. के अध्यक्ष मौलाना अहमद, मिसबाही, मौलाना साऐब अमजदी, मौलाना मुबारक अली, मौलाना अख्तर रजा, साहबान अली, एजाज अहमद, मौलाना मोसर्रफ रजा, नूरुल होदा सहित तमाम शिक्षक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ व प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने सभी छात्र/छात्राओं को आगे और मेहनत कर सफलता के मार्ग पर चलते हुए विद्यालय, क्षेत्र व अपने परिवार का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्र/छात्राओं में क्रमशः अब्दुल वाहिद अंसारी प्रथम, प्रिंसी यादव द्वितीय, धर्मेन्द्र यादव तृतीय को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में में चतुर्थ से लेकर 13 रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले लोगों में क्रमशः राहुल शर्मा, इश्तेयाक अहमद, राहुल सिंह, नेहा यादव, सादिया अंजुम, शीतल मौर्य, आसमा बानों, मिथिलेश साहनी, पूजा कनौजिया व साधना राव को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में क्रमशः जीत बहादुर सिंह, राम नरायन सिंह, मो. सैफ, जलालुद्दीन अंसारी, शिव नरायन वर्मा, रेखा वर्मा, श्रीमती माया वर्मा, नूरचश्मी, कैशर फातिमा, बबिता,देवीदीन प्रजापति,वेद प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह व औसाफ आलम खॉ सोनू, एमएसओ. के अध्यक्ष मौलाना अहमद, मिसबाही, मौलाना साऐब अमजदी, मौलाना मुबारक अली, मौलाना अख्तर रजा, साहबान अली, एजाज अहमद, मौलाना मोसर्रफ रजा, नूरुल होदा सहित तमाम शिक्षक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ व प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने सभी छात्र/छात्राओं को आगे और मेहनत कर सफलता के मार्ग पर चलते हुए विद्यालय, क्षेत्र व अपने परिवार का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।