मौजूदा सरकार ने दिया है चौरसिया समाज को धोखा: चौरसिया श्यामसुंदर दास
आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा
नगर पंचायत पनियरा के शीतलपुर में स्थित एक मैरेज हॉल में जनहित किसान पार्टी का 10वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चौरसिया समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास चौरसिया ने कहा कि सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण आज किसान गन्ना बोना छोड़ दिया है। किसानों को फर्जी आश्वासन दिया जा रहा है। पान की खेती को आज भी कृषि का दर्जा नहीं दिया गया। भाजपा के सरकार में लोगों का उत्पीड़न चरम पर है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए सरकार द्वारा अब तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। आज तक चौरसिया समाज उपेक्षित रहा है। इसके कारण अब तक किसी भी पार्टी की सरकार ने चौरसिया समाज के लोगों को सरकार में भागीदारी नहीं दी। इससे चौरसिया समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। इस मौके पर रामप्रसाद चौरसिया, दीपक चौरसिया, धरम, गिरजा शंकर, मनोरमा, विन्द्रेश, रामरक्षा, सुभाष, संजय आदि लोग मौजूद रहे।