आर पी पी न्यूज़ : पुरे प्रदेश में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है जिला प्रसाशन की तरफ से इन प्रवासी मजदूरो की स्केनिंग भी कराई रही है उसके बाद उन मजदूरों को होम क्वांटरीन करने के लिए घर भेज दिया जा रहा है गांव में निगरानी समितियां भी काम कर रही है उसके बाद भी प्रवासी मजदुर जो बाहर से गांव में आ रहे है वो लोग नाम के मात्र होम क्वांटरीन हो रहे है ये लोग गवा में जहाँ तहाँ खुले आम घूम रहे है न ही इनको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल है , इनको खुला देख कर गांव वालो में भय बना हुआ है कही कोई संक्रमण न हो ऐसा अगर हुआ तो पूरा गांव जद में आ जायेगा परतावल ब्लॉक के तमाम गांव का यही हाल है सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार ऐसे लोगो किसी की भी सुन नहीं रहे है ग्राम प्रधान भी इनके आगे बेबस नजर आ रहे है क्या इनको इसी तरह से खुला छोड़ना सही है आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है गांव वालो का चिन्ता का क्या……
