बधाई संदेश
आज दिनांक 27/05/2020
हिन्द अभिमान टाइम्स के पहले अंक में आदरणीय संपादक श्री राजन पटेल जी के बधाई पाने तथा देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ हैं इस हर्ष के समय हम हिन्द अभिमान टाइम्स परिवार के तरफ से सभी को साथ मिलकर पारदर्शिता एवं सच्ची निष्ठा से समाज में हो रहे घटनाओं को आम जम मानस के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करेगे ।
हम सभी ……
आदरणीय संपादक श्री राजन पटेल जी
उप संपादक जनाब महबूब अली
एवं सह संपादक श्री हौशला पति त्रिपाठी जी के नेतृत्व में इस परिवार को बुलन्दियों पर ले जाने का अथक प्रयास करेंगे ।
सौजन्य से…….
श्री ब्रह्मा यादव
आर०पी०पी न्यूज़ हिन्द अभिमान टाइम्स

