हाथरस गैंगरेप के खिलाफ नौतनवा में कैंडल मार्च निकाला गया।

0
125

संवाददाता चंद्रेश कुमार की रिपोर्ट।
नौतवना महराजगंज।
हाथरस दलित मनीषा बाल्मिकी रेपकांड,हत्या व परिवार के बिना जानकारी में प्रशासन द्वारा पेट्रोल द्वारा दाह संस्कार किये जाने के विरोध में आज अतुल कुमार धवल के नेतृत्व में शांति पूर्वक कैंडल मार्च नौतनवां गांधी चौक से छपवा चौकी तक निकाला गया तथा मृतात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना किया गया ।
कैंडल मार्च में शामिल शिवमूरत प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हैवानियत की शिकार पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिये आज हम लोग यहाँ कैंडल मार्च निकाल रहे है।
वही अतुल कुमार धवल ने बताया कि हाथरस कांड में पीडि़ता के परिजनों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। मुख्य रूप से यशोदानन्द भारती, रिया ,मुस्कान,यीशु,राधाधवल, चन्द्रभान प्रसाद ,उमेशदिवाकर, ईश्वरचन्द्र, अतुल पटेल,विष्णु प्रसाद ,शैलेश भारती, हरी तिपाठी, सुरेंद्र प्रसाद,अरविंद गौतम,दिलीप कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, रामानुज मौर्य, प्रमोद कुमार गौतम, हर्षित, अंकित, आसिफ, साहुल, सर्वेश गौतम,विशाल,ऋषभ,सत्येंद्र, रविन्द्र, अरुण,शिवकलाश, सूरज,कन्हैया,और भी अन्य लोग शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था में CO, SHO नौतनवा सहित भारी संख्या में पुलिसबल व मीडिया के लोग मौजूद रहें।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here