हाथरस के डी. एम को बर्खास्त किया जाय

आर पी पी न्यूज- अकबरपुर: अम्बेडकरनगर, 5 अक्टूबर, आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व मे महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अकबरपुर को सौपा गया। ज्ञापन मे निम्नांकित मांग की गयी।
(1)- विगत दिनों हाथरस मे दलित बालिका के साथ गैंगरेप से हुई बालिका की मौत के पश्चात हुई धटनाक्रम की निंदा करते हुए जिलाधिकारी हाथरस की भूमिका को देखते हुए अबिलम्ब बर्खास्त किया जाये।
(2)- उत्तर प्रदेश मे हो रहे अपराध रोकने मे नाकाम उत्तर प्रदेश की सरकार को अबिलम्ब बर्खास्त किया जाये।
ज्ञापन देने वालों मे जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू “, कृष्णावती निषाद, नि. नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू “, सुखीलाल वर्मा,कृष्णकांत दूबे, मंजीत राजभर, सुनील गौड़, शहबाज अंसारी, अकील अहमद, रवीश शुक्ला, जासलीक अहमद अंसारी, अमित कुमार यादव “संजय “, दयाराम निषाद, अजय पासवान, हाजी मो. सलीम, फ़तेहबहादुर वर्मा,रेहाना बानो, लछमन पाल, मस्तराम शर्मा आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here