हाँ मैं हूँ एक योद्धा

आप भी बन सकते है एक योद्धा

0
209

आप भी बन सकते है एक योद्धा#
मानव जीवन को सुरक्षित करने वाले एक योद्धा
विश्व में फैल रही महामारी से एक दूसरे का सहयोग करके मानवता का प्रतीक आप भी बन सकते है यह एक अवसर है प्रकृति ने संकट काल में सभी मनुष्यों को मानवता को प्रखर कर के अलंकृत करने का मार्ग दिया है
हमे अब जीवन में आये इस परिवर्तन को स्वीकारना ही होगा । एक ओर लाखो मानुष के प्राणों की क्षति हुई है  । दूसरी ओर कितनो की  दांव पे लगी है
कदापि ही कोई बच जाए ऐसी कामना की जा सकती है सर्वाधिक,सर्वश्रेष्ठ,सर्वशक्तिमान शक्तियां भी नतमस्तक है
अतः हम क्या कर सकते है ?
  हम सब को एक जिम्मेदार नागरिक,व्यक्ति, बनके इस  महामारी को कैसे और ना फैलने दिया जाए  इस पर विचार करना होगा । इसलिए सामाजिक दूरी बनाये रखे  मुख पे रुमाल अथवा वस्त्र का किसी प्रकार का कवर लगाए   hand sanitizer एवं shop का उपयोग करे आस-पास सफाई रखे सरकार के दिए निर्देशो का पालन करके  आरोग्य सेतु ऐप्प का  उपयोग करें योगा और आयुर्वेद के प्रीतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्वों का अपने जीवन में समावेश करे । स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दुसरो को भी सुरक्षित करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here